नयी दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आज सरकार से कहा कि वह चीन के जनरल की ओर से भारत को दी गई चेतावनी को गंभीरता से ले और पड़ोसी देश से संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं आने पर चीन के दौरे पर गए रक्षा मंत्री ए के एंटनी को वापस बुला ले.
देश मंत्री रह चुके सिन्हा ने कहा, ‘‘चीन के साथ जिसका भी वास्ता पड़ा है वह यह जानता है कि वह अपने संदेश देने के कुटिल तरीके अपनाता है ताकि वार्ताकार वार्ता शुरु करने से पहले ही असहज हो जाएं मेरा मानना है कि चीन की ओर से किये जाने वाले ऐसे प्रयासों का यह एक और उदाहरण है.
चीन की हिमाकत, भारत को दी चेतावनी
और अगर चीन के जनरल बोले हैं तो वह चीन सरकार की सहमति से ही बोले होंगे.’’ उच्चस्तरीय वार्ता के लिए एंटनी की कल चीन यात्र शुरु होने से ठीक पहले चीन के मेजर जनरल ल्यू युआन ने कहा कि इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि चीन और भारत के बीच तनाव हैं, विशेषत: सीमा मामलों को लेकर.
चीनी जनरल ने विदेशी संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारत सीमा पर अपनी सेना की तैनाती को बढ़ा कर ‘‘नई परेशानियां खड़ी करने और उकसाने’’ वाली बातें नहीं करे. सिन्हा ने कहा कि ऐसा करके भारत को चीन ही उकसा रहा है. उन्होंने सरकार से कहा कि वह इस बात को गंभीरता से ले और ‘‘अगर चीन सरकार की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आता है, तो मैं यह सुझाव दूंगा कि रक्षा मंत्री को अपना चीन दौरा रद् कर देना चाहिए.’’