जबलपुर: अमेरिका में पूछताछ के लिये भेजे गये दल को मुंबई हमले के साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली द्वारा इशरतजहां का नाम बताये जाने संबंधी जानकारी को भ्रामक बताते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज केंद्र सरकार एवं गृह मंत्रालय से हेडली से की गई पूछताछ की रिपोर्ट को सार्वजनिक किये जाने की मांग की.
सिंह ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि यह जानकारी भ्रामक है कि अमेरिका में पूछताछ के लिये भेजे गये दल के सामने हेडली ने इशरतजहां का नाम लिया था. उन्होंने कहा कि इसीलिये वह केंद्र सरकार एवं गृह मंत्रालयसे मांग करते हैं कि हेडली से हुई पूछताछ की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाये.
सिंह ने कहा कि एक टीवी चैनल ने इस मामले में एक सीडी का प्रसारण कर सीबीआई के एक सेवा निवृत्त निदेशक का पत्र भी दिखाया था. उन्होंने कहा कि चैनल को उक्त सीडी एवं पत्र कहां से मिला इसकी जांच भी होनी चाहिये.
सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि बटला हाउस मुठभेड मामले की न्यायिक जांच नहीं हुई, लेकिन उनका कहना था कि मामला न्यायालय में लंबित है और उसका फैसला आना बाकी है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि गुजरात पर 1.46 लाख करोड का कर्ज है और नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि गुजरात का कर्ज उतार दिया और अब देश का कर्ज उतारना बाकी है.