23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में जन्मी थी इशरत

पटना: इशरत जहां जिसकी मौत वर्ष 2004 में गुजरात में हुयी कथित फर्जी मुठभेड में हो गयी थी का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ था और बीस साल पूर्व मुंबई जाने से पहले अपने जीवन के शुरुआती दिनों में वह पटना में अपने नाना के साथ सुल्तागंज थाना अंतर्गत शाहगंज मुहल्ला में रही […]

पटना: इशरत जहां जिसकी मौत वर्ष 2004 में गुजरात में हुयी कथित फर्जी मुठभेड में हो गयी थी का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ था और बीस साल पूर्व मुंबई जाने से पहले अपने जीवन के शुरुआती दिनों में वह पटना में अपने नाना के साथ सुल्तागंज थाना अंतर्गत शाहगंज मुहल्ला में रही थी.

इशरत के मामा एम रहमान ने बताया कि इशरत का जन्म 1985 में पटना के खगौल इलाके में हुआ था और वह अपने नाना के साथ सुल्तागंज थाना अंतर्गत शाहगंज मुहल्ला में किराये के मकान में रही थी.

पटना विश्वविद्यालय के साइंस लैब में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत रहमान ने बताया कि इशरत 20 साल पूर्व मुंबई रवाना होने के पहले अपनी प्राथमिक शिक्षा पटना के एक स्थानीय स्कूल में हासिल की थी.

इशरत के पिता मो0 शमीम रजा मुंबई में भवन निर्माण के कारोबार से जुडे थे और उसके दादा वली मुहम्मत पटना के खगौल इलाके निवासी थी तथा उसकी मां शमीमा कौसर बिहार के मुंगेर जिला के जमालपुर की रहने वाली थी.

इशरत की छोटी बहन मुसर्रत जहां का कहना है कि वह जब दो-तीन साल की थी तभी उसके परिजन मुंबई चले गए थे. मुसर्रत ने बताया कि वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बिहार आती-जाती रहती है और चार दिनों पूर्व वह अपने परिवार के साथ पटना में थी.

जदयू के राज्यसभा सांसद अली अनवर का कहना है कि इशरत का पैतृक स्थान बिहार था ऐसे में हम यह चाहेंगे कि बिहार की इस बेटी को इंसाफ मिले. उन्होंने इशरत जहां की मौत के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि उनका असली चेहरा सामने लाने के लिए वे राष्ट्र व्यापी आंदोलन छेडेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें