पणजी : गोवा में कुछ विधायकों के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर से असंतुष्ट होने की खबरों के बीच कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि उनकी पार्टी भाजपा नीत राज्य सरकार को अस्थिर करने की पहल का समर्थन नहीं करेगी.
दिग्विजय ने हालांकि कहा कि पार्रिकर सरकार अपने आप ही गिर जायेगी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि सिंह ने बंद कमरे में हुई बैठक में कांग्रेस विधायकों से कहा कि हम दल बदल को प्रोत्साहित नहीं करेंगे लेकिन अगर यह अपने आप गिरती है तब हमें दोषी नहीं ठहराया जाए.
ऐसी खबरें हैं कि भाजपा के विधायकों का एक वर्ग पार्रिकर के कामकाज से खुश नहीं है और वे भाजपा समकक्ष और निर्दलियों के सम्पर्क में हैं तथा पार्रिकर सरकार को गिराने की संभावना तलाश रहे हैं. भाजपा ने हालांकि इन खबरों को खारिज किया है कि उसका कोई विधायक असंतुष्ट है.