जम्मू : सेना के जवानों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि आतंकियों के एक समूह को कल रात भारतीय सीमा के भीतर पुंछ सेक्टर में दुर्गा बटालियन के इलाके में घुसपैठ करते हुए देखा गया था.
उन्होंने कहा कि सैनिकों ने उन्हें चुनौती दी और गोलियां चला दी. इससे घुसपैठियों को वापस पाकिस्तान की ओर लौटने पर विवश होना पड़ा. इलाके में खून के धब्बे मिलने पर ऐसा माना जा रहा है कि घुसपैठ करने वाले आतंकियों में से एक गोलीबारी में घायल भी हुआ है. उन्होंने कहा कि घुसपैठ को विफल करने के कुछ ही समय बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने कुछ देर तक भारत की ओर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में किसी के मरने या घायल होने की खबर नहीं है.
जुलाई में आतंकियों की घुसपैठ का यह दूसरा मामला है. बीते एक जुलाई को एक पाकिस्तानी घुसपैठिया पुंछ जिले में घुसपैठ के दौरान भारतीय चौकी की ओर बढ़ रहा था, तभी वह आईईडी विस्फोट में मारा गया था. 16 कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा ने कल संवाददाताओं को बताया था कि पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी, घुसपैठ की कोशिशें और युद्धविराम उल्लंघन के मामले बढ़ गए हैं और ‘सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण है.’