जींद : हरियाणा में जींद जिले के बालेरखा गांव में दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गयी है. पुलिस ने आज बताया कि दो लोग कल शाम एक नल ठीक कर रहे थे. इसी दौरान वे बिजली की एक तार की चपेट में आ गये.
दोनों को तत्काल नरवाना के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों की पहचान नरवाना उपमंडल के गुरसार गांव निवासी सुशील कुमार और बालेरखा गांव निवासी रामू के रुप में की गयी है.