नयी दिल्ली : जटिल स्थितियों की व्याख्या उपमा एवं अलंकारों से करने के लिए विख्यात विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज भारत की तुलना महान मुक्केबाज मोहम्मद अली से की जो अपने प्रतिद्वन्द्वियों को थका देते थे और फिर एक वार से गिरा देते थे.
खुर्शीद ने कहा कि भारत का अपना इतिहास रहा है और अगर कोई वार करता है तब देश उसे सहन करने में सक्षम है. ‘‘इसमें हमें यह जानना चाहिए कि अपना चेहरा किस तरह से बचाएं और मांसपेशी की रक्षा कैसे करें क्योंकि हमें जवाबी वार करना होगा.’’
विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ मैं समझता हूं कि दक्षिण एशिया में हमें अपने आप को अली के रुप में देखना चाहिए. हमें जानना चाहिए कि हमारे पास शक्ति है, और सामथ्र्य है. हमारी उपस्थिति है, प्रतिष्ठा है और ऐसा इतिहास है कि अगर कोई वार करता है तब देश उसे सहन करने में सक्षम है. ’’