23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल का मोदी पर वार, कहा – सिर्फ मनोरंजन के नाम पर विदेश जाना सही नहीं

न्यूयॉर्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका के मेडिसन स्क्वायर में की गयी सभा सही विदेश नीति का संकेत नहीं थी क्योंकि प्रधानमंत्रियों को ‘मनोरंजन के मकसद’ की बजाए विशुद्ध कूटनीति के लिए अन्य देशों का दौरा करना चाहिए. केजरीवाल ने रविवार को […]

न्यूयॉर्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका के मेडिसन स्क्वायर में की गयी सभा सही विदेश नीति का संकेत नहीं थी क्योंकि प्रधानमंत्रियों को ‘मनोरंजन के मकसद’ की बजाए विशुद्ध कूटनीति के लिए अन्य देशों का दौरा करना चाहिए.

केजरीवाल ने रविवार को शहर के अपने दौरे के दौरान कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में करीब 200 छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सत्र में शामिल हुए विश्वविद्यालय के छात्रों ने कहा कि इसकी मिश्रित प्रतिक्रिया मिली. कुछ ने केजरीवाल और उनकी पार्टी से आशाएं होने की बात कही जबकि दूसरों ने चुनाव जीतने के बाद भी उनके मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने पर चिंता जतायी.
डिजीटल न्यूज पोर्टल क्वार्टज की खबर के अनुसार 46 वर्षीय केजरीवाल ने विदेश नीति को लेकर मोदी की आलोचना की और कहा कि राजनेताओं को ठोस कूटनीति के लिए अन्य देशों का दौरा करना चाहिए.
गत सितंबर में अमेरिका के दौरे के दौरान मोदी द्वारा मेडिसन स्कावयर गार्डन में हजारों भारतीयों को संबोधित करने की तरफ इशारा करते हुए केजरीवाल ने कहा, मेडिसन स्कावयर पर बडी संख्या में लोगों का जुटना विदेश नीति नहीं है बल्कि यह एक कार्यक्रम है.
हमारे प्रधानमंत्री मनोरंजन के मकसद से वहां नहीं जाते, विशुद्ध कूटनीति पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा, जापान में पीएम के दौरे के दौरान परमाणु मुद्दे को छुआ तक नहीं गया. यह हमारे प्रधानमंत्री की जनसंपर्क कंपनी और जापानी प्रधानमंत्री की जनसंपर्क कंपनी का काम था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें