नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि वह सरबजीत सिंह की मौत से काफी आक्रोशित है. अत्यधिक सुरक्षा वाली जेल में बर्बर हमले के बाद सरबजीत सिंह को लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अंतिम सांसें ली.
सिंह की मौत पर प्रतिक्रिया में खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, हम भारतीय कैदी की मौत पर बेहद आक्रोशित हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान की कोटलखपत जेल में बर्बर हमले के बाद करीब एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह ने बीती देर रात अंतिम सांस ली.
सरबजीत का लाहौर के जिन्ना अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी मृत्यु कड़ी सुरक्षा वाली जेल में कैदियों द्वारा बर्बर हमला किए जाने के बाद पिछले छह दिनों तक गहरे कोमा में रहने के बाद हुई.