गुवाहाटी: भारतीय मौसम विभाग द्वारा अगले तीन-चार दिनों तक भारी वर्षा होने का अनुमान लगाए जाने के बाद असम सरकार ने राज्य के चार जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.
मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में सरकार ने सोनीतपुर, उत्तरी लखीमपुर, गोलाघाट और बारपेटा जिलों में रेड अलर्ट जारी करने का निर्णय लिया.
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘भारतीय मौसम विभाग द्वारा अगले तीन-चार दिनों में 488 मिलीमीटर तक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाए जाने के बाद असम के चार जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.’’गोगोई ने जलसंसाधन मंत्री राजीब लोचन पेगु और संबंधित विभागों के अन्य अधिकारियों के साथ बाढ़ और उससे जुडी की समस्या के बारे में विमर्श किया और एहतियात बरतने को कहा.
उन्होंने नदियों के किनारे वाले इलाकों में रहने वालों को दूर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की भी बात कही. चारों जिलों के उपायुक्तों को सभी संबंधित व्यवस्थाएं करने को कहा गया है.