मुंबई : राष्ट्र में विशेष रूप से महिलाओं के लिए कैंसर अस्पताल खोला गया. निजी अस्पताल बी नानावती हॉस्पीटल (बीएनएच) और बेंगलुरु स्थित एशिया के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल हेल्थ केयर ग्लोबल इंटरप्राइजेज लिमिटेड (एचसीजी) ने साथ मिल कर मुंबई के विले पार्ले में बीएनएच-एचसीजी कैंसर सेंटर खोला है. अस्पताल में एक साथ 30 मरीजों को रखे जाने की व्यवस्था है.
महिलाओं में बढ़ रहा ग्राफ : अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट दीपक पाटकर ने बताया कि जनसंख्या पर आधारित कैंसर पंजीकरण के अनुसार मुंबई की 100,000 आबादी में से हर साल महिलाओं में कैंसर के 110.4 नये मामले देखने को मिलते हैं. पाटकर ने बताया कि अगले 20 सालों में शहर में कैंसर के मामले बढ़ने की आशंका है.
शुरुआती चरण में ही बीमारी का पता चल जाने से मरीज को उचित उपचार और बेहतर जिंदगी दी जा सकती है. हर साल 100,000 में से 110.4 कैंसर के मामलों में 32.3 स्तन कैंसर के होते हैं.
हर तरह की सुविधा उपलब्ध : पाटकर ने बताया कि कैंसर के इन आंकड़ों को देखते हुए बीएनएच-एचसीजी कैंसर सेंटर में न सिर्फ महिलाओं के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच उपलब्ध कराया जायेगा, बल्किहर तरह के कैंसर से बचाव के लिए भी विशेष तरह के उपचार महिलाओं को उपलब्ध कराये जायेंगे. अस्पताल में कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए कम कीमत पर हर तरह के कैंसर का उपचार और इलाज उपलब्ध कराया जायेगा.