उदगमंडलम, तमिलनाडु: नीलगिरि माउंटेन रेलवे पटरी पर लगातार होने वाले भूस्खलन को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार बनायी जाएगी और मजबूत लोहे की छड़ें लगायी जाएंगी. यह मार्ग 40 किलोमीटर लंबा है.
दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक राकेश मिश्र ने यहां पर संवाददाताओं को बताया कि रेलवे ने उन जगहों की पहचान की है जहां पटरी पर लगातार भूस्खलन होता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कंक्रीट की दीवारों का निर्माण किया जाएगा.
इस मार्ग के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने के बाद मिश्र ने कहा कि विभाग मेत्तुपलायम-कुन्नूर मार्ग के रखरखाव पर काम कर रहा है. यह काम एक साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.