इदुक्की : जिले के कोलहालामेडु में एक गहरे खड्ड में एक कार के गिर जाने से उसमें सवार कोट्टायम मेडिकल कॉलेज के चार डॉक्टरों की मौत हो गयी.पुलिस ने आज बताया कि घटनास्थल से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को निकाला गया है और उन्हें कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कार कोट्टायम से वागमोन हिल स्टेशन जा रही थी. स्थानीय पुलिस के मुताबिक दुर्घटना कल मध्य रात्रि के समय हुयी.घने कोहरे के कारण राहत कार्य में देरी हुयी.