इलाहाबाद: नार्को जांच की रिपोर्ट सौंपने की मांग करने वाली दंत चिकित्सक राजेश एवं नुपूर तलवार की एक याचिका पर आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई.
तलवार दंपती ने अपनी बेटी आरुषि और घरेलू सहायक हेमराज की हत्या के मामले में इस याचिका के जरिए छानबीन के दौरान की गई नार्को जांच को निचली अदालत में पेश करने के लिए सीबीआई को निर्देश देने की मांग की है.
न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल की अदालत में सुनवाई के लिए रखी गई इस याचिका में नोएडा आधारित दंपती ने जांच एजेंसी को यह निर्देश देने की मांग की है कि वह नार्को जांच रिपोर्ट को गाजियाबाद स्थित विशेष सीबीआई अदालत में पेश करे और इसकी एक प्रति उन्हें मुहैया करे.
हालांकि, इस याचिका का सीबीआई के वकील ने विरोध करते हुए दलील दी कि नार्को जांच रिपोर्ट साक्ष्य के रुप में अमान्य है इसलिए निचली अदालत के समक्ष इसे पेश करने की कोई जरुरत नहीं है.