23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड : मृतकों की शांति के लिये यज्ञ किया गया

हरिद्वार : केदारनाथ त्रासदी में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति और कल्याण के लिये अखाड़ा परिषद, षड़दर्शन साधू समाज, आश्रम परिषद और वैष्णव मण्डल ने आज यहां सामूहिक यज्ञ हवन किया. हरकी पैड़ी पर सुबह ब्रह्म महूर्त में शुरु हुये आत्मा शांति यज्ञ में तेरह अखाड़ों के प्रमुख श्री महंतों, महंतों, महामण्डलेश्वरों, प्रमुख […]

हरिद्वार : केदारनाथ त्रासदी में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति और कल्याण के लिये अखाड़ा परिषद, षड़दर्शन साधू समाज, आश्रम परिषद और वैष्णव मण्डल ने आज यहां सामूहिक यज्ञ हवन किया.

हरकी पैड़ी पर सुबह ब्रह्म महूर्त में शुरु हुये आत्मा शांति यज्ञ में तेरह अखाड़ों के प्रमुख श्री महंतों, महंतों, महामण्डलेश्वरों, प्रमुख पदाधिकारियों व संतों ने पंडितों और वेदपाठियों के निर्देशन में पूर्ण वैदिक विधान से मृतात्माओं की मुक्ति और शांति की प्रार्थना की. लगभग तीन घंटे चले यज्ञ में पंडितों, आचार्य पंडित गंगाधर गौड़, पंडित गिरीश चंद्र जखमोला तथा कांता प्रसाद अमोली के निर्देशन में महामंडलेश्वरों और संतों महंतों ने आहुति दी.

सुदर्शन आश्रम के महंत रघुवीर दास ने कहा कि हिंदू धर्म में मनुष्य का पूरा जीवन पूर्व जन्म के संस्कारों और कर्मो के आधार पर माना जाता है. अत: असमय मृत लोगों की आत्मा की शांति और मुक्ति आवश्यक है. बड़े अखाड़े के महंत मोहनदास ने कहा ईश्वर केदारनाथ त्रासदी में मारे गये लोगों को मोक्ष प्रदान करें क्योंकि तमाम मृत श्रद्धालुओं ने ईश्वर के निमित्त प्राण दिये हैं.

महामण्डलेश्वर डाक्टर श्याम सुंदरदास,महंत भगवान दास और महंत विष्णुदास ने गंगा मां से मृतात्माओं की मुक्ति की प्रार्थना करते हुये कहा हमारा नैतिक कर्तव्य हो जाता है कि जो लोग असमय काल का ग्रास बन गये,उन्हें हिंदू धर्म के वैदिक कर्मों से मुक्ति प्राप्त हो सके तथा उनके परिवारों को भी आत्मसंतुष्टि मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें