गजियाबाद : जिले के विजय विहार कालोनी में रिश्ते के एक चाचा द्वारा एक किशोरी के साथ कथित रुप से दुराचार किये जाने का मामला उजागर हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार विजय विहार कॉलोनी निवासी एक महिला ने बताया कि उसके पति का फुफेरा भाई जितेन्द्र पांडे काफी समय से उन्हीं के घर पर रह रहा था और उनके प्लास्टिक के गोदाम में काम करता था.
आरोप के अनुसार गत वर्ष अक्टूबर माह में जितेन्द्र पांडे ने उनकी 14 वर्षीय पुत्री को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया. उनकी पुत्री को भी नशे के कारण मामले से अनभिज्ञ रही. कुछ दिन पूर्व किशोरी बीमार हुई तो चिकित्सक ने उसे गर्भवती बताया.
किशोरी के परिजनों ने जब आरोपी को भला बुरा कहा तो वह किशोरी के दादा तथा भाई को जान से मारने की धमकी देकर घर से भाग गया. पीडित परिजनों ने आरोपी के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कराया है. थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.