रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बाराती गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से वर समेत आठ लोगों की मृत्यु हो गई है. वहीं वधु और छह अन्य घायल हो गए हैं.
रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के खरसियां थाना क्षेत्र के अंतर्गत उल्दा गांव के करीब बारातियों से भरे बोलेरो वाहन के ट्रेलर से टकराने से उसमें सवार वर गोपाल पैंकरा(40), वाहन चालक प्रेम सिंह (28), शांति बाई (55), गंगा बाई (35), रजनी बाई (25), राजमति (0) जानकी बाई (52) और राजेश (15)की मौत हो गई है.
अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा रायगढ़ से 45 किलोमीटर दूर बीती रात 11 बजे उस समय हुआ जब एक बोलेरो वाहन में सवार गोपाल पैकरा का परिवार वधु लेकर बाराद्वार गांव से लैलुंगा लौट रहा था.
उन्होंने बताया कि वाहन जब उल्दा गांव के करीब पहुंचा तब सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई तथा वधु जमुना बाई समेत छह लोग घायल हो गए, जिसमें से दो की हालत गंभीर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद से ट्रेलर चालक फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.