नयी दिल्ली: सीबीआई दफ्तर के बाहर जांच एजेंसी के खिलाफ लगाये गए आपमानजनक पोस्टर में अपनी भूमिका से इंकार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि पार्टी का इससे कुछ भी लेना देना नहीं है और वह इसकी भर्त्सना करती है.
भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ आज सीबीआई दफ्तर के बाहर कुछ अपमानजनक पोस्टर लगे हुए थे. हम पार्टी और नरेन्द्र मोदी की ओर से ऐसे कार्यो की भर्त्सना करते है. पार्टी का इन पोस्टरों से कोई लेना देना नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि पोस्टरों से भाजपा का कुछ भी लेना देना नहीं है, हम इससे अपने आप को अलग करते हैं.
इशरत जहां फर्जी मुठभेड मामले में इंटेलीजेंस ब्यूरो के एक अधिकारी से सीबीआई द्वारा पूछताछ करने और मामले को आगे बढाने की खबर के बारे में पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आईबी और रॉ दोनों सीबीआई से बड़ी संस्था है. आईबी और रॉ देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली संस्था है, ऐसी संस्था के अधिकारी से सीबीआई किस तरह से पूछताछ कर सकती है? उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब एक व्यक्ति (मोदी) की छवि को खराब करने के लिए किया जा रहा राजनीतिक अभियान है.
इसके लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. लेखी ने कहा कि इशरत जहां मुठभेड़ मामला 2004 का है और अब 2013 हो गया है. इस बीच सरकार कई बार अपना हलफनामा बदल चुकी है. यह सब राजनीतिक खेल है.