राजामुंदरी: आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन ने आज कहा कि केंद्र सरकार आम-सहमति बनाने की कोशिश करके तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर जल्दी से जल्दी फैसला लेने की इच्छुक है.
नरसिंहन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली सभी लोगों को पूरी तरह संतुष्ट रखते हुए मुद्दे के समाधान की इच्छुक है. वे आम-सहमति बनाने के प्रयास कर रहे हैं. वे आपसी समझ बनाने की कोशिश कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव और प्रदेश के पार्टी मामलों के प्रभारी दिग्विजय सिंह आला कमान को इस बाबत एक रिपोर्ट दे सकते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘दिग्विजय सिंह आए हैं. वह सभी से मिल रहे हैं. संभवत: वह आला कमान को एक रिपोर्ट देंगे. दिल्ली, आला कमान और सरकार समाधान निकालने के प्रयास कर रहे हैं.’’ राज्यपाल की यह टिप्पणी इस तरह की खबरों के संदर्भ में महत्वपूर्ण मानी जा सकती है कि केंद्र सरकार इस लंबित मुद्दे पर अंतिम निर्णय ले सकती है और अनेक तथ्यों पर विचार किया जा रहा है. नरसिंहन ने हाल ही में दिल्ली में अनेक शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी जिसके बाद अटकलें शुरु हो गयीं थीं कि तेलंगाना के मुद्दे पर कोई हल निकालने के लिए उनकी राय मांगी गयी है.