नयी दिल्ली: आज से रेलवे टिकट की बुकिंग एसएमएस के जरिये शुरू कर दी गयी है. बहुत से लोग अभी भी इस टिकट बुकिंग करने के तरीके से अनजान हैं. प्रभात खबर.कॉम के जरिये हम आपको टिकट बुकिंग करने का तरीका बता रहे हैं.
सबसे पहले इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक और आईआरसीटीसी से रजिस्टर्ड कराना होगा. बैंक आपको पेमंट के लिए एमएमआइडी मोबाइल मनी आइडेंटिफायर) और ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) देगा.
एमएमआइडी और ओटीपी मिल जाने के बाद आप मोबाइल के मैसेज बॉक्स में मैसेज टाइप करें. मैसेज के तौर पर बुक(स्पेस) ट्रेन का नंबर (स्पेस) स्टेशन (जहां से यात्रा करनी है) का कोड (स्पेस), स्टेशन (जहां तक यात्रा करनी है) का कोड (स्पेस) यात्रा का दिन DATE/MONTH (स्पेस) क्लास (स्पेस) यात्री का नाम (स्पेस) उम्र(स्पेस) M/F (स्पेस) टाइप करना होगा. इसके बाद मैसेज को 139 या 5676714 पर एसएमएस करना होगा.
तीसरे चरण के तहत एसएमएस मिलने के बाद आइआरटीसी आपको ट्रांजैक्शन आईडी भेजेगा. अब आपको पे के आगे ट्रांजैक्शन आईडी और ओटीपी लिखकर एसएमएस भेजना होगा.
तीसरा चरण पूरा होते ही टिकट बुक हो जाएगा और पैसा आपके बैंक खाते से कट जाएगा.
इसके बाद आइआरटीसीसे आपको एसएमएस आएगा. इसमें बताया जाएगा कि आपकी टिकट बुकिंग सफल रही. इस एसएमएस में आपकी यात्रा से संबंधित पूरा ब्योरा रहेगा. यात्रा के दौरान टिकट मांगे जाने पर आप टीटीई को यही एसएमएस दिखाएंगे.