श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी और दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
तराल इलाके में उग्रवादियों के छुपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई. प्रवक्ता ने बताया कि उग्रवादियों के साथ हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी मारा गया तथा एक अन्य पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गए. उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक देानों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी.