नयी दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजय गोयल ने आज कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह यह सुनिश्चित करेगी कि राजधानी के स्कूलों से पास होने वाले छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के कालेजों में प्रवेश पा जायें ताकि उन्हें उच्च शिक्षा के लिये बाहर नहीं जाना पड़े. गोयल ने आरोप लगाया कि शीला दीक्षित पिछले 15 साल से इस महत्वपूर्ण पहलू को ‘नजरअंदाज’ कर रही हैं.
गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यो की बैठक को संबोधित करते हुये गोयल ने गैर सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि ‘राज्य की उच्च शिक्षा में पूर्ण सुधार’ भाजपा के एजेंडे में शीर्ष पर है और पार्टी ने इस मुद्दे को पहले ही संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया है.