चेन्नई: भारत के पहले नेवीगेशन सेटेलाइट आईआरएनएसएस.1 ए का प्रक्षेपण कल इसरो पीएसएलवी सी 22 के जरिए श्रीहरिकोटा के समीप सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से करेगा. इस मिशन के लिए उलटी गिनती सुचारु रुप से चल रही है.
इसरो के प्रक्षेपण यान पीएसएलवी के चेन्नई से 80 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से रात 11 बजकर 41 मिनट पर प्रक्षेपण निर्धारित है. इसरो के प्रवक्ता देवीप्रसाद कार्णिक ने कहा, ‘‘ साढ़े 64 घंटे की उलटी गिनती कल शुरु हुई थी जो कि सुचारु रुप से चल रही है.’’ इसरो ने कहा कि 1425 किलोग्राम वजनी आईआरएनएसएस.1ए इंडियन रीजनल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम ( आईआरएनएसएस ) का पहला उपग्रह है. इस उपग्रह का जीवन दस साल का होगा. यह उपग्रह संबंधित पक्षों को सटीक स्थैतिक सूचनाएं उपलब्ध कराएगा तथा अपनी सीमा से 1500 किलोमीटर की दूरी तक के क्षेत्र संबंधी आंकड़ें देगा.