ग्वालपाडा : असम के ग्वालपाडा जिले में आज उल्फा और राभा वाइपर आर्मी के 12 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. सरकारी सूत्रों ने बताया कि तीन उग्रवादी उल्फा के थे जबकि बाकी राभा वाइपर आर्मी के थे.
सूत्रों ने कहा कि उग्रवादियों ने सात पिस्तौल, पांच राइफलें, एक आईईडी के अलावा कई अन्य हथियार पुलिस के हवाले कर दिए. एक सरकारी समारोह में उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया. समारोह में ग्वालपाडा जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के अलावा थलसेना के अधिकारी भी मौजूद थे.