हरिद्वार: बाबा रामदेव केदारनाथ के निकट नारायण कोटि में आपदा पीडित निराश्रित महिलाओं और बच्चों के लिए पंतजलि योगपीठ ट्रस्ट के माध्यम से एक सेवाश्रम खोलेंगे.
पतंजलि सेवाश्रम का उद्घाटन कल एक जुलाई 2013 को बाबा रामदेव करेंगे. कल ही नारायण कोटि में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ पूजन किया जायेगा तथा राहत सामग्री का वितरण भी किया जायेगा. बाबा रामदेव ने केदारनाथ में पडे शवों के अर्मयादित दाह संस्कार पर कई सवाल उठाये और इसके लिए प्रदेश सरकार की निंदा करते हुए हिन्दुत्व के पालन की मांग की.