23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभा सिंह ने जीता मंडी लोकसभा उपचुनाव

शिमला: कांग्रेस की प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने आज मंडी लोकसभा उपचुनाव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के जयराम ठाकुर को 1.36 लाख वोटों के भारी अंतर से पछाड़ते हुए जीत लिया. छह विधानसभा क्षेत्रों में 23 जून को जबकि वर्षा प्रभावित आदिवासी क्षेत्र किन्नौर में 27 जून को मतदान हुआ था. एक मतदान केंद्र पर कल […]

शिमला: कांग्रेस की प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने आज मंडी लोकसभा उपचुनाव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के जयराम ठाकुर को 1.36 लाख वोटों के भारी अंतर से पछाड़ते हुए जीत लिया.

छह विधानसभा क्षेत्रों में 23 जून को जबकि वर्षा प्रभावित आदिवासी क्षेत्र किन्नौर में 27 जून को मतदान हुआ था. एक मतदान केंद्र पर कल पुनर्मतदान हुआ. लोकसभा क्षेत्र के 11 लाख 13 हजार 938 मतदाताओं में से पांच लाख 82 हजार 81 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को 60.67 प्रतिशत मत मिले जबकि जयराम ठाकुर को 37.24 प्रतिशत मत मिले.

प्रतिभा ने 2004 में यह सीट 66566 मतों से जीती थी लेकिन 2009 में उनके पति ने 14 हजार के बेहद कम अंतर से यह सीट निकाली थी. मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विचारधारा की तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जीत है. उन्होंने ग्रामीण स्तर पर सकारात्मक माहौल तैयार करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें