बेल्लारी: कर्नाटक के पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलू और पांच अन्य आज भूमि पर कब्जा मामले में लोकायुक्त पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए.
वे बेल्लारी लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित हुए. गत 16 जून को प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश अदालत ने लोकायुक्त पुलिस को श्रीरामुलू द्वारा साल 2011 में जमीन पर किए गए कब्जे के आरोपों की जांच करने का आदेश दिया था.