अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि ऐसा समय आएगा जब देश में काला धन पैदा करने के पीछे जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा.
मोदी ने कहा, ‘‘एक अवसर आएगा जब देश में काला धन पैदा करने के पीछे सभी लोगों को दंडित किया जाएगा.’’ चार्टर्ड एकाउन्टेंट (सीए) छात्रों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने यहां कहा, ‘‘मुद्रा काली नहीं है बल्कि काला धन, काले दिमाग का नतीजा है.’’
मोदी को हाल में भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया था. उन्होंने कहा कि काला धन पैदा किए जाने को रोककर सीए सामाजिक ताना-बाना में सुधार करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.