नयी दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर से सटी भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से छह पिस्तौल, मैगजीन और 39 गोलियां बरामद की.
बीएसएफ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘फिरोजपुर सेक्टर की एक सीमा चौकी पर जवानों ने छह पिस्तौल, छह पिस्तौल मैगजीन, 39 गोलियां और पाकिस्तान के दो सिम कार्ड बरामद किए.’’
बयान में बताया गया कि 28-29 जून की दरम्यानी रात बीएसएफ के एक गश्ती दल ने देखा कि सीमा से सटे इलाके में कुछ संदेहास्पद गतिविधियां हो रही हैं, इसके बाद जब उन्होंने तलाशी ली तो हथियार बरामद किए गए.