जम्मूः जम्मू कश्मीर सरकार ने आज अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर शहर में प्री-पेड ऑटो रिक्शा सेवा की शुरुआत की. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मोटर वाहन विभाग और ऑटो रिक्शा संगठन ने आज शहर के चार महत्वपूर्ण स्थानों नारवाल के आईएसबीटी, भगवती नगर, रेलवे स्टेशन और जम्मू के जनरल बस स्टैंड से प्री-पेड ऑटो रिक्शा बूथ की शुरुआत की.
इन बूथों की शुरुआत जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) यातायात के मनमोहन सिंह ने की. उन्होंने कहा कि इस सेवा की शुरुआत इसलिए की गयी है ताकि तीर्थयात्रियों से अधिक राशि नहीं वसूल की जाए.