तिरुवनंतपुरम : पिछले दो सप्ताह से राज्य में भूचाल मचाये सोलर पैनल घोटाले में केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी के पूर्व निजी सहायक टेनी जोप्पन को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
मामले की जांच कर रही विशेष पुलिस टीम ने घंटों पूछताछ के बाद जोप्पन को कल गिरफ्तार कर लिया और प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद उन्हें 14 दिन के लिए जिला जेल भेज दिया गया.
सोलर मामले में सरिता नायर के साथ कथित तौर पर तार जुड़े होने पर लंबे समय से चांडी के साथ रहे निजी सहायक को इस महीने मुख्यमंत्री कार्यालय से हटा दिया गया था.
पठानामथिटा के कोन्नि में श्रीधरण नायर के साथ सोलर एनर्जी सोल्यूशन ठेका तय करने के लिए सरिता को मदद करने पर पुलिस उनके खिलाफ जांच कर रही है.
पलक्कड़ में एक सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए सरकारी मदद दिलाने के वायदे के नाम पर टीम सोलर नामक फर्जी कंपनी चलाने वाली सरिता को नायर से कथित तौर पर 40 लाख रुपये मिले.