30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएमएस के जरिए रेलवे टिकट बुकिंग शुरु

नयी दिल्ली : इंडियन रेलवे ने एसएमएस के जरिये रेलवे टिकट बुक कराने की एक नयी सुविधा की शुरू की है. रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने रेल भवन में इस नयी सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे न सिर्फ लोगों को सहूलियत होगी बल्कि उनका समय भी बचेगा. साथ ही इससे टिकट बुकिंग में […]

नयी दिल्ली : इंडियन रेलवे ने एसएमएस के जरिये रेलवे टिकट बुक कराने की एक नयी सुविधा की शुरू की है. रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने रेल भवन में इस नयी सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे न सिर्फ लोगों को सहूलियत होगी बल्कि उनका समय भी बचेगा.

साथ ही इससे टिकट बुकिंग में दलाली की घटनाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टुरिज्म कारपोरेशन के पायलट आधार पर शुरू की गई इस सुविधा के तहत कोई भी अपने मोबाइल फोन से एसएमएस करके रेल टिकट बुक करा सकेगा.

आईआरसीटीसी में रजिस्टर्ड यूजर इस सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे. यात्रा के दौरान मोबाइल पर प्राप्त एसएमएस और आईडी प्रूफ दिखाने की जरूरत होगी. एसएमएस के प्रिंटआउट की जरूरत नहीं होगी. गौरतलब है कि वर्ष 2012-13 के रेलबजट में इस सुविधा को शुरू करने की घोषणा की गई थी. रेलमंत्री ने बताया कि फिलहाल रेल टिकट बुकिंग का करीब 45 फीसदी हिस्सा ऑनलाइन बुकिंग का है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में पीआरएस और इंटरनेट से ज्यादा रेल टिकट की बुकिंग मोबाइल फोन से एसएमएस के जरिये होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें