नागपुर : नागपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोउदा तालुका के एक गांव में एक युवक के कथित रुप से एक तीन वर्षीय बच्ची से बलात्कार करने का मामला सामने आया है.
पुलिस ने आज बताया कि यह घटना रविवार की है और आरोपी गोसावी मांजली गांव के रहने वाले तीस वर्षीय सुरेश कुशल खेदकर को गिरफ्तार किया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि पीड़ित बच्ची अपने एक रिश्तेदार के विवाह में शामिल होने परिवार के साथ माउदा गांव गई थी. परिवार के बड़े सदस्य जब विवाह की तैयारियों में व्यस्त थे, तब आरोपी बच्ची को पास के खेत में ले गया और उसका यौन शोषण कर उसे वहीं छोड़ कर चला गया.
पुलिस ने बताया कि रात में जब परिजनों और रिश्तेदारों को बच्ची की गुमशुदगी का पता चला, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरु की.
अगली सुबह कुछ गांव वालों को यह बच्ची खेत में पड़ी मिली, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. बच्ची को सरकारी मायो सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसके साथ बलात्कार होने की पुष्टि की.
पुलिस ने इसके बाद इलाके के कुछ युवकों से पूछताछ की और इस आरोपी तक पहुंची, जिसे आज सुबह उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया गया.