नयी दिल्ली: भाजपा ने कहा कि पेट्रोल में ताजा मूल्यवृद्धि उन ‘‘गलत’’ आर्थिक नीतियों का परिणाम है जो कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पिछले नौ साल से चला ही रही है.
भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बताया, ‘‘पेट्रोल मूल्यवृद्धि पिछले नौ साल से संप्रग सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का परिणाम है. उसका यह बहाना सही नहीं है कि रुपये का मूल्य घटने से यह वृद्धि हुई है. यदि सरकार ने मजबूत एवं प्रभावी नीतियों का पालन किया होता तो अर्थव्यवस्था मजबूत हो सकती थी.’’ उन्होंने कहा कि यदि अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में होती तो सरकार मूल्यवृद्धि का बोझ उपभोक्ताओं पर डालने की बजाय खुद ङोल लेती.
त्रिवेदी ने कहा, ‘‘यदि संप्रग सरकार ने सही नीतियों का पालन किया होता तो वह तेल सब्सिडी देने की स्थिति में होती.’’