इंफाल: मणिपुर में एक संठगन की छात्र इकाई ने आज राज्य में सभी राजनीतिक दलों से आह्वान किया कि वे राज्य में इनर लाइन पर्मिट (आईएलपी) प्रणाली लागू करने के लिए हाथ मिलायें.
ज्वाइंट कमेटी आन आईएलपी सिस्टम (जेसीआईएलपीएस) की छात्र इकाई के संयोजक एम अंगम्बा ने कहा कि मणिपुर में बाहर से बड़ी संख्या में लोगों के आने के मद्देनजर राज्य में आईएलपी प्रणाली तत्काल लागू होनी चाहिए. अंगम्बा ने कहा, ‘‘हम किसी गैर मणिपुरी के खिलाफ नहीं हैं लेकिन हमारा उद्देश्य मणिपुर के स्थानीय समुदायों को बचाना और उनका संरक्षण करना है.’’