27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पूर्व मंत्री अन्नाद्रमुक में हुए शामिल

चेन्नई: द्रमुक और पीएमके के दो पूर्व मंत्री आज अन्नाद्रमुक में शामिल हो गए. द्रमुक के पी. इलमवजुती तथा पीएमके संस्थापक डा. एस रामदास द्वारा अनुसूचित जाति.अनुसूचित जनजाति के खिलाफ कुछ मुद्दों के कठोर रख अपनाने के लिए कुछ महीने पहले पार्टी छोड़ने वाले ई पोन्नुस्वामी आज अन्नाद्रमुक पार्टी प्रमुख एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे […]

चेन्नई: द्रमुक और पीएमके के दो पूर्व मंत्री आज अन्नाद्रमुक में शामिल हो गए.

द्रमुक के पी. इलमवजुती तथा पीएमके संस्थापक डा. एस रामदास द्वारा अनुसूचित जाति.अनुसूचित जनजाति के खिलाफ कुछ मुद्दों के कठोर रख अपनाने के लिए कुछ महीने पहले पार्टी छोड़ने वाले ई पोन्नुस्वामी आज अन्नाद्रमुक पार्टी प्रमुख एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौजूदगी में अन्नाद्रमुक में शामिल हो गए.

संयोग से पूर्व मंत्री और वर्ष 2011 चुनाव में द्रमुक की हार के बाद पार्टी छोड़ने से पहले द्रमुक में एक लोकप्रिय चेहरा इलमें इलमवजुती अन्नाद्रमुक के सत्ता में आने के बाद सतर्कता जांच का सामना कर चुके हैं. वह चुनाव में डीएमडीके उम्मीदवार से इगमोर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे.
पोन्नुस्वामी एक पूर्व राज्य मंत्री है और वह चिदम्बरम के लोकसभा सदस्यीय क्षेत्र से दो बार चुने गए हैं.

पीएमके छोड़ने से पहले पोन्नुसामी को पार्टी का एक दलित चेहरे के रुप में देखा जाता था जो कि वनियार समुदाय के हितों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करती है.हाल में रामदास ने दलितों के खिलाफ कठोर रख अपनाया है और वह अंतरजातीय विवाहों के खिलाफ प्रचार भी कर रहे हैं. पोन्नुसामी ने इसी के खिलाफ पार्टी छोड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें