20 December Top 20 News: भारत ने टी20 सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा, बांग्लादेश में भीड़ की बर्बरता, एक क्लिक में पढ़ें आज की 20 बड़ी खबरें

20 december top 20 news: टीम इंडिया का टी20 क्रिकेट में दबदबा बरकरार है. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 30 रनों से जीत हासिल की. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है. इधर, बांग्लादेश में हिंसा और अराजकता चरम पर है. देशभर में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी है. भीड़ ने पीट-पीटकर एक अल्पसंख्यक युवक की हत्या कर दी. टॉप 20 खबरों को आप यहां एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.

By Pritish Sahay | December 20, 2025 7:01 AM

1. अफ्रीकी चीतों को भारतीय शेरों चटाई धूल, T20I सीरीज पर किया कब्जा

IND vs SA 5th T20I: तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के विस्फोटक अर्धशतकों की बदौलत भारत ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से हरा दिया है. भारत ने पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. यहां पढ़ें पूरी खबर

2. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- भारत सरकार ले संज्ञान

Bangladesh Protests: बांग्लादेश में एक हिन्दू युवक की हत्या पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को वहां के अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर संज्ञान लेना चाहिए और इस विषय को बांग्लादेशी सरकार के समक्ष मजबूती से उठाना चाहिए. यहां पढ़ें पूरी खबर

3. हादी के हमलावर ने गर्लफ्रेंड को पहले ही बताया था प्लान, होटल में दिखाया वीडियो

Osman Hadi Shooting: रैडिकल नेता और भारत विरोधी शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत के बाद विरोध प्रदर्शन, आगजनी और हिंसा ने राजधानी ढाका और कई शहरों को जला दिया. मीडिया ऑफिस, सांस्कृतिक केंद्र और यहां तक कि बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान का घर भी तोड़ फोड़ की गई. धर्म के नाम पर एक हिंदू नागरिक को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. यहां पढ़ें पूरी खबर

4. उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा, भारत के खिलाफ माहौल, हिंदुओं पर अत्याचार

Osman Hadi : बांग्लादेश एक बार फिर हिंसा की आग में जल उठा है. 2024 में बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ छात्र सड़क पर थे, जबकि इस बार वे अपने नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा पर उतारू हैं. देश भर में राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है. प्रथोम आलो, जैसे वहां के प्रतिष्ठित अखबार के कार्यालय में आग लगा दी गई है, जिससे वहां दहशत का माहौल है. यहां पढ़ें पूरी खबर

5. सट्टेबाजी मामले में मिमी चक्रवर्ती, युवराज सिंह, सोनू सूद समेत कई पर ईड़ी की कार्रवाई, संपत्तियां कुर्क

ED Action: अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और अभिनेता सोनू सूद की संपत्तियों को अटैच किया है. ईडी ने अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में यह कार्रवाई की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि संपत्तियों की अनुमानित कीमत 1000 करोड़ रुपये से अधिक है. यहां पढ़ें पूरी खबर

6. Bihar Panchayat Chunav: चुनावी बिगुल बजने से पहले ही नये क्षेत्र की तलाश में नेता

Bihar Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में निर्देश जारी किये जाने के बाद पंचायत से लेकर जिला स्तर तक की राजनीति में नयी हलचल देखने को मिल रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर

7. बिहार में सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक, भू-माफिया पर चलेगा डंडा

Bihar Bhumi: बिहार में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे और गलत तरीके से खरीद-बिक्री के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कई जगहों पर यह भी पाया गया है कि कुछ सरकारी कर्मचारी भू-माफियाओं से मिलकर सरकारी जमीन को निजी लोगों के नाम चढ़ा रहे हैं. इन मामलों को देखते हुए अब राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

8. राशन कार्ड वालों के लिए बड़ी खबर, 30 दिसंबर तक जरूरी है ई-केवाईसी

Ration Card: राशन कार्डधारियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. सही और पात्र लोगों तक राशन पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार लगातार कदम उठा रही है. इसी क्रम में बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विशेष ई-केवाईसी कैंप लगाए जा रहे हैं. सभी राशन कार्डधारियों को तय समय सीमा के भीतर आधार सीडिंग कराना होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर

9. 100 किमी घट जाएगी सुपौल-मधुबनी की दूरी, बन रहा देश का दूसरा सबसे लंबा पुल

Bihar Kosi River Bridge: बिहार में कोसी नदी पर मधुबनी जिले के भेजा से सुपौल जिले के बकौर तक पुल का निर्माण एप्रोच सहित करीब 13.3 किमी लंबाई में करीब 1101.99 करोड़ की लागत से अगले साल पूरा होने की संभावना है. इतनी लंबाई में पुल का निर्माण होने से इसे महासेतु कहा जा रहा है. यह भारत का सबसे लंबा नदी पुल होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर

10. ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली, दिल्ली ने किया Vijay Hazare Trophy टीम का ऐलान

Vijay Hazare Trophy: दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने आगामी विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी नाम है. यहां पढ़ें पूरी खबर

11. सऊदी अरब में गिरने लगी बर्फ, सफेद हुआ रेगिस्तान

Snowfall in Saudi Arabia: सऊदी अरब के रेगिस्तानी इलाके में एक असाधारण नजारा देखने को मिला है. उत्तरी सऊदी अरब के पहाड़ी और शुष्क क्षेत्र सर्दियों की खूबसूरती में ढल गए हैं. ट्रोजेना हाइलैंड्स और तबुक क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बर्फ की सफेद परत जम गई है. तबुक के जबल अल-लॉज पर्वत पर हुई भारी बर्फबारी के कारण तापमान शून्य से नीचे चला गया. यहां पढ़ें पूरी खबर

12. पीएम मोदी के वो 8 पोस्ट जिसने सोशल मीडिया पर मचा दिया धमाल, रूसी राष्ट्रपति वाला अल्टीमेट

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ पोस्ट या तस्वीरें पिछले 30 दिन में सोशल मीडिया मंच एक्स पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पोस्ट में शामिल हैं. इनमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कार में सफर करने की उनकी तस्वीर भी शामिल है. इन आठ पोस्ट को सोशल मीडिया एक्स पर कुल मिलाकर 1,60,700 बार रि-पोस्ट किया गया और उन्हें 14.76 लाख लाइक मिले. यहां पढ़ें पूरी खबर

13. Grok Imagine ने दिखाया हरा-भरा मंगल, Elon Musk का दावा- एक दिन यह संभव होगा

स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने फिर से अपने मंगल मिशन को लेकर दुनिया को चौंका दिया है. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में लाल ग्रह हरे-भरे जीवन से भर जाएगा. यह बयान उन्होंने एक एआई-जनरेटेड वीडियो देखने के बाद दिया, जिसे Grok Imagine ने तैयार किया था. यहां पढ़ें पूरी खबर

14. iPhone 17 Pro खरीदने का सही मौका, ₹49,500 तक की बचत, एक्सचेंज में भारी फायदा

भारत में iPhone 17 Pro खरीदने वालों के लिए Amazon ने बड़ा सरप्राइज दिया है. कंपनी ने 256GB वेरिएंट को एक्सचेंज ऑफर के साथ इतनी कम कीमत (iPhone 17 Pro price in India) पर उपलब्ध कराया है कि प्रीमियम स्मार्टफोन लेने का सपना पूरा करना अब और आसान हो गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

15. AIIMS के 41 विभागों में नौकरी पाने का मौका, सैलरी होगी 67000 से ज्यादा

AIIMS Vacancy 2025: अगर आप मेडिकल फील्ड से जुड़े हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बठिंडा ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत एम्स के कुल 41 विभागों में भर्तियां की जाएंगी. खास बात यह है कि इस नौकरी में सैलरी 67000 रुपये से ज्यादा होगी, जिससे यह वैकेंसी और भी आकर्षक बन जाती है. यहां पढ़ें पूरी खबर

16. IAS शक्ति दुबे की UPSC मार्कशीट देखी क्या? टॉपर को इंटरव्यू में मिले 200 मार्क्स

UPSC Topper Marksheet: यूपीएससी सिविल सर्विस 2024 की परीक्षा में रैंक 1 लाने वाली शक्ति दुबे की चर्चा हर तरफ होती है. शक्ति दुबे ने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा अपने 5वें प्रयास में क्रैक की थी. उनकी UPSC की मार्कशीट लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है. उन्हें देश की सबसे कठिन परीक्षा में 1043 अंक प्राप्त हुए थे. यहां पढ़ें पूरी खबर

17. एनपीएस से सरकारी कर्मचारियों को पैसा निकालना कितना आसान? जानें निकासी के नियम और शर्तें

NPS Withdrawal Rules: नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) को आमतौर पर रिटायरमेंट के बाद की आय से जोड़ा जाता है, लेकिन बहुत से सरकारी कर्मचारियों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या 60 साल की उम्र से पहले या सुपरएनुएशन पर एनपीएस से पैसा निकाला जा सकता है? यहां पढ़ें पूरी खबर

18. SIP से हर कोई नहीं कर सकता FIRE, करोड़ों कमाने के लिए अपनानी होगी ये खास स्ट्रैटेजी

SIP FIRE: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी निवेश का सशक्त साधन होने के लिए काफी लोकप्रिय विकल्प है. लेकिन, अगर आप रिटायरमेंट से पहले इतना पैसा जमा कर लेना चाहते हैं कि आप 60 साल की उम्र से पहले ही रिटायरमेंट लेकर चैन की बंसी बजाएं. तब, इसके लिए आपको फायर करना होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर

19. फाइनल ट्रेलर में छा गए सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल बने अगस्त्य नंदा

Ikkis Final Trailer: श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘इक्कीस’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह फिल्म भारत के वीर सैन्य नायक सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के साहस और बलिदान की कहानी पर आधारित है. फिल्म में अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आ रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत समेत कई दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर

20. दोबारा पैरेंट्स बने भारती-हर्ष, जानें गोला को मिला भाई या बहन?

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के घर 19 दिसंबर की सुबह दूसरे बेबी बॉय का जन्म हुआ, जिससे उनकी खुशियां दोगुनी हो गईं. इस खुशखबरी के बाद ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ के सेट पर जश्न का माहौल देखने को मिला, जहां पूरी कास्ट और क्रू ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई. कृष्णा अभिषेक, अली गोनी, तेजस्वी प्रकाश, जन्नत जुबैर और कश्मीरा शाह समेत सभी कलाकारों ने पैपराजी के सामने इस खास पल को सेलिब्रेट किया. यहां पढ़ें पूरी खबर