लखनऊ:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गुरुवार केंद्र की यूपीए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, केंद्र की यूपीए सरकार आर्थिक, सामाजिक और कूटनीतिक मोर्चे पर पूरी तरह असफल रही है. आर्थिक मोर्चे पर देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह खराब हो चुकी है. डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत तेजी से गिरी है, फिर भी केंद्र सरकार हरकत में नहीं आई है. ऐसी नकारा सरकार को सत्ता में बने रहने का हक नहीं है.
यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजनाथ सिंह आंकड़ों के जरिए भी यूपीए सरकार की असफलता को बताया.
उनके अनुसार जीडीपी ग्रोथ रेट जो एनडीए शासनकाल में साढ़े 8 फीसदी थी, वह आज 5 प्रतिशत से कम हो गई है. जून के अंतिम दो सप्ताह में विदेशी पूंजी निवेशकों ने 4.2 मिलियन भारत से निकाल लिया है. भारत की अर्थव्यवस्था की साख पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है. देश में जॉबलेस ग्रोथ हो रहा है. नेशनल सैंपल सर्वे आर्गनाइजेशन का आंकड़ा है कि 1998 से 2004 के बीच एनडीए शासनकाल में 6 करोड़ 70 लाख रोजगार सृजन हुए. 2004 से 2009 के बीच केवल 27 लाख रोजगार के नए अवसर सृजित हुए. आंतरिक सुरक्षा का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि आंतरिक और वाहृय सुरक्षा की बात करें तो आतंकवादी वारदातें रुक नहीं रही हैं.
प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के दौरे के एक दिन पूर्व श्रीनगर में आतंकवादियों के हमले में सेना के आठ जवान शहीद हो गए. नक्सली भी देश के 20 राज्यों में पैर पसार चुके हैं. इनके खिलाफ कठोर कदम उठाने की अपेक्षा कांग्रेस देश में अब एजेंडा चेंज करने के खेल में लग गई है. यूपीए सरकार की विफलताओं से देश का ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस की यह कोशिश है. जिसके तहत कांग्रेस देश में सेक्युलरिज्म और कम्युनिज्म के बीच चर्चा को हवा दे रही है. देश की जनता को कांग्रेस के इस खेल से सावधान रहने की जरूरत है.
राजनाथ ने कहा कि आजादी की लड़ाई हिन्दू, मुस्लिम सबने मिलकर लड़ी लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति कर इस देश के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ा. महात्मा गांधी कांग्रेस के इस चरित्र को समझते थे, इसीलिए उन्होंने कांग्रेस भंग करने की बात की थी. कांग्रेस के लोगों ने महात्मा गांधी की बात नहीं मानी और आज इसका फल पूरा देश भुगत रहा है. यह दावा करते हुए राजनाथ ने कहा कि वह सभी पार्टियों से अपील करते हैं कि वे देश को कांग्रेस मुक्त करें.
!!राजेन्द्र कुमार!!