23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड में भूकंप के झटके, हताहतों की जानकारी नहीं

देहरादून : उत्तराखंड में आयी तबाही से अभी लोग उबर भी नहीं पाये थे कि प्रकृति ने एक और बार कहर बरपाने का मन बना लिया है. खबर है कि प्रदेश के पिथौरागढ में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर यह 3.5 मापा गया है. हालांकि अभी शुरुआती खबरें ही मिल […]

देहरादून : उत्तराखंड में आयी तबाही से अभी लोग उबर भी नहीं पाये थे कि प्रकृति ने एक और बार कहर बरपाने का मन बना लिया है. खबर है कि प्रदेश के पिथौरागढ में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर यह 3.5 मापा गया है.

हालांकि अभी शुरुआती खबरें ही मिल पायीं हैं, इसलिए हताहतों की जानकारी नहीं मिल पायी है. इसे आम तौर पर भूकंप के मामूली झटका ही कहा जाएगा. लेकिन, उत्तराखंड के मौजूदा हालात को देखते हुए ये झटके भी सबको आतंकित करने के लिए काफी साबित हुए.

हालांकि अभी तक इससे जानमाल के नुकासन की कोई खबर नहीं है. सरकारी सूत्रों ने कहा है कि इससे उत्तराखंड में जारी राहत और बचाव अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

उत्तराखंड:बचावकार्य अंतिम दौर में,अंतिम संस्कार जारी

उत्तराखंड में आयी तबाही के 11वें दिन आज सेना के जवान बचाव कार्य को पूरी मुस्तैदी से चला रहे हैं, साथ ही वहां मृतकों का अंतिम संस्कार भी किया जा रहा है.

सेना के जवानों के समक्ष अभी भी पांच हजार लोगों को बचाने की चुनौती है, जो हर्षिल और बद्रीनाथ में फंसे हैं. 15 जून को उत्तराखंड में आयी तबाही के बाद सेना के जवानों ने लगभग एक लाख लोगों को बचाया है. सेना के सूत्रों ने बताया कि बचाव कार्य अपने अंतिम चरणों में है और 48 घंटे के अंदर राहत कार्य समाप्त हो जायेंगे.

लेकिन अभी तक 344 लोग ऐसे हैं जिनकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउनी ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद वहां का दौरा किया और सेना के जवानों का मनोबल बढाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें