नयी दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने आज दोनों सदनों के सभी सदस्यों से अपील की कि वे बारिश और बाढ़ की विनाशलीला से प्रभावित उत्तराखंड में राहत एवं पुनर्वास कार्यो के लिए एक महीने का वेतन दें और अपनी ‘सांसद क्षेत्रीय विकास निधि’ से सहयोग करें.
लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी मीरा कुमार और अंसारी की संयुक्त अपील में कहा गया, ‘‘संसद के माननीय सदस्य जानते हैं कि मूसलाधार बारिश, बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन से उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बड़े पैमाने पर तबाही और जान-माल का नुकसान हुआ है.’’ बयान में आगे कहा गया, ‘‘हम सभी सदस्यों से अपील करते हैं कि वे ‘सांसद क्षेत्रीय विकास निधि’ ( एमपीलैड ) के तहत स्वीकृत दिशानिर्देशों के अनुसार अपनी अपनी सांसद निधि से राहत और पुनर्वास कार्यो के लिए सहयोग करें और साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्यो के लिए ही अपना-अपना एक महीने का वेतन भी दान में दें.’’ इस बीच केंद्र सरकार ने बाढ़ पीड़ित उत्तराखंड के लिए राहत और बचाव कार्य के तहत सांसदों को अपने एमपीलैड से 50- 50 लाख रुपये उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान कर दी है.