बेंगलूर : कांग्रेस और भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को जंग के मैदान में तब्दील कर दिया है और राज्य में प्रचार अभियान भीषण, व्यक्तिगत और कटु होता जा रहा है. भाजपा के स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी द्वारा एक जनसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर बार-बार किए गए हमले की यहां कांग्रेस नेताओं में तीखी प्रतिक्रिया हुई है और वह गुजरात के मुख्यमंत्री के विकास मॉडल पर उंगली उठा रहे हैं.
भाजपा के एक नेता ने बताया कि पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मोदी दो मई को अंतिम चुनाव प्रचार करेंगे. वह मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए बेलगाम और मंगलोर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पार्टी के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज ने भी भाग लिया है.