23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने जून में चौथी बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया

जम्मू : ऐसे समय जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं, पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रणरेखा पर गोलीबारी कर इस माह चौथी बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया. रक्षा जनसंपर्क अधिकारी एस. एन. आचार्य ने बताया, ‘‘आज तकरीबन 1515 बजे पुंछ ब्रिगेड बेल्ट में नियंत्रण रेखा […]

जम्मू : ऐसे समय जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं, पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रणरेखा पर गोलीबारी कर इस माह चौथी बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया.

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी एस. एन. आचार्य ने बताया, ‘‘आज तकरीबन 1515 बजे पुंछ ब्रिगेड बेल्ट में नियंत्रण रेखा से लगे दुर्गा बटालियन इलाके में भारतीय चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई.’’आचार्य ने बताया कि सीमा की रखवाली कर रहे भारतीय सैनिकों ने पोजीशन ली और जवाबी कार्रवाई की. नतीजतन दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.

उन्होंने बताया कि जब इलाके से आखिरी रिपोर्ट आई, दोनों तरफ से रुक रुक कर गोलीबारी हो रही थी. आचार्य ने बताया कि इस माह संघर्षविराम का यह चौथा उल्लंघन है. गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी जम्मू-कश्मीर के दो दिन के दौरे पर राज्य में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें