जम्मू : ऐसे समय जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं, पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रणरेखा पर गोलीबारी कर इस माह चौथी बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया.
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी एस. एन. आचार्य ने बताया, ‘‘आज तकरीबन 1515 बजे पुंछ ब्रिगेड बेल्ट में नियंत्रण रेखा से लगे दुर्गा बटालियन इलाके में भारतीय चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई.’’आचार्य ने बताया कि सीमा की रखवाली कर रहे भारतीय सैनिकों ने पोजीशन ली और जवाबी कार्रवाई की. नतीजतन दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.
उन्होंने बताया कि जब इलाके से आखिरी रिपोर्ट आई, दोनों तरफ से रुक रुक कर गोलीबारी हो रही थी. आचार्य ने बताया कि इस माह संघर्षविराम का यह चौथा उल्लंघन है. गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी जम्मू-कश्मीर के दो दिन के दौरे पर राज्य में हैं.