गोचर:वायु सेना ने केदारनाथ के दुर्गम इलाके में अपना पहला बड़ा हेलीकॉप्टर भेजकर मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक सामान गिराने के साथ ही कुछ शवों को भी वहां से उठाया. विमान चालकों ने एक ऐसी रोलर स्केट्स प्रणाली तैयार की है जिसकी मदद से आग के लिए भारी लकड़ियों और अन्य सामान को 15 से 20 मीटर से उंचाई से गिराया जा सकेगा जबकि एमआई 17 हेलीकॉप्टर हवा में ही रहेगा.
विंग कमांडर फेलिक्स पिंटो ने यहां हेलीपैड में कहा, ‘‘ हमने आज सुबह केदारनाथ ले जाए गए पहले हेलीकॉप्टर से सामान गिराया. वापस आते समय हेलीकॉप्टर की मदद से कुछ लोगों को बाहर भी निकाला गया.’’ वायुसेना की केदारनाथ में अंतिम संस्कार के लिए करीब दो टन सामग्री के साथ दो या तीन और हेलीकॉप्टरों को भेजने की योजना है ताकि राज्य सरकार शवों का अंतिम संस्कार शुरु कर सके. फ्लाइट लेफ्टिनेंट डी एस राठौर ने कहा कि केदारनाथ में मौसम बहुत अच्छा नहीं है लेकिन फिर भी वायुसेना इलाके में कार्य करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है और हवाई मदद मुहैया करा रही है.