23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के रवैये से बढ़ा है आतंकवादियों का हौसला:भाजपा

नयी दिल्ली: कश्मीर घाटी में सोमवार को हुए आतंकी हमले में सेना के आठ जवानों की हत्या किये जाने की घटना पर भाजपा ने आज कहा कि आतंकवादियों और माओवादियों के प्रति सरकार के नरम रुख के कारण ऐसे कुकृत्य करने वालों के हौसेले बढ़ रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यहां कहा, उग्रवादियों […]

नयी दिल्ली: कश्मीर घाटी में सोमवार को हुए आतंकी हमले में सेना के आठ जवानों की हत्या किये जाने की घटना पर भाजपा ने आज कहा कि आतंकवादियों और माओवादियों के प्रति सरकार के नरम रुख के कारण ऐसे कुकृत्य करने वालों के हौसेले बढ़ रहे हैं.

पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यहां कहा, उग्रवादियों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार बार-बार वायदा करती है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कड़ी लडाई लडेगी और उसे जड से उखाड़ फेंकेगी. लेकिन इसे जड़ से उखाड़ फेंकना तो दूर की बात है, हकीकत यह है कि उग्रवादियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उग्रवादियों के हौसले बढ़ने का मुख्य कारण आतंकवादियों और माओवादियों के खिलाफ लड़ाई में सरकार का नरम रुख अपनाना है. भाजपा प्रमुख ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार को चाहिए कि वह हर तरह के उग्रवाद की चुनौतियों को स्वीकार करके उसके विरुद्ध पूरी दृढ़ता से लड़ाई छेड़े.

उग्रवाद और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार का पूरा सहयोग करने का आश्वासन देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, मेरा मानना है कि यह ऐसा मुद्दा है जिस पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए. हम भी इस पर कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं. हम लंबे समय से बस यही मांग कर रहे हैं कि आतंकवाद और माओवाद की ओर से आतंरिक सुरक्षा को व्याप्त खतरे को समाप्त करने के लिए सरकार प्रभावी कार्रवाई करे. कश्मीर में सोमवार को हुए आतंकी हमले में आठ जवान मारे गए थे और तीन गंभीर रुप से घायल हुए.

बाढ़ की विनाशलीला से प्रभावित उत्तराखंड का दौरा करने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की कांग्रेस की ओर से की जा रही आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यहां कहा, ‘‘जहां तक उत्तराखंड में आई आपदा का सवाल है, मैं यही कहना चाहूंगा कि किसी भी राजनीतिक दल को इसे लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, कोई मुख्यमंत्री या कोई राजनीतिक दल उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावितों की सहायता करना चाहता है तो मेरा मानना है कि उस मदद को स्वीकार करना चाहिए, न कि उसे राजनीतिक मुद्दा बना कर उछालना चाहिए.

कांग्रेस के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने मोदी की उत्तराखंड यात्रा और उनके इस दावे की काफी खिल्ली उड़ाई है, जिसमें कहा गया था कि आपदा में फंसे 15000 गुजरातियों को अल्प समय में वहां से निकलवाने में उन्होंने मदद की. भाजपा अध्यक्ष ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा, ‘‘इस विषय पर कांग्रेस की ओर से जो राजनीति की जा रही है वह निंदनीय है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें