23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भगृह की तस्वीरें न खींचे

केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें अखबारों में छपने और टीवी चैनलों पर दिखाये जाने पर दुख जताते हुए लोगों से अनुरोध किया है कि सदियों से चली आ रही परंपरा का उल्लंघन नहीं करें. बागेश लिंग ने उखीमठ ने बातचीत में कहा, ‘‘केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की […]

केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें अखबारों में छपने और टीवी चैनलों पर दिखाये जाने पर दुख जताते हुए लोगों से अनुरोध किया है कि सदियों से चली आ रही परंपरा का उल्लंघन नहीं करें.

बागेश लिंग ने उखीमठ ने बातचीत में कहा, ‘‘केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें पहली बार इस तरह सार्वजनिक हो रही है. सदियों पुरानी परंपरा का उल्लंघन हुआ है. हम लोगों से बार बार अनुरोध कर रहे हैं कि ऐसा ना करें लेकिन इतनी बड़ी त्रसदी के बाद भी लोग नहीं समझ रहे. मंदिर के भीतर कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं है लेकिन अब लोग भीतर घुसकर तस्वीरें ले रहे हैं.’’ मंदिर से प्रतिमाओं को उखीमठ लाने वाले मुख्य पुजारी ने कहा कि केदारनाथ मंदिर का शुद्धिकरण होने तक मूर्तियां वहीं रहेंगी.

उन्होंने कहा, ‘‘अभी मंदिर में लाशें और मलबा बिखरा है. वहां मृत्यु सूतक लग गया है यानी अब वहां शुद्धिकरण किये बिना पूजा नहीं की जा सकती. सारे पुजारी और मुख्य पुजारी श्री भीमशंकर लिंग शिवाचार्य : रावलजी : मिलकर शुद्धिकरण की पूजा करेंगे जिसके बाद ही मूर्ति वहां फिर से स्थापित होगी.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें