23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा नदी खतरे के निशान के करीब, हाई अलर्ट

कानपुर : कानपुर में गंगा नदी चेतावनी बिंदु पार कर चुकी है और खतरे के निशान से आज केवल 35 सेंटीमीटर दूर है. आसमान पर घिरे काले बादल और बारिश की आशंका को देखते हुये प्रशासन का मानना है कि अगर तेज बारिश हो गयी तो गंगा खतरे के निशान 114 मीटर को पार कर […]

कानपुर : कानपुर में गंगा नदी चेतावनी बिंदु पार कर चुकी है और खतरे के निशान से आज केवल 35 सेंटीमीटर दूर है. आसमान पर घिरे काले बादल और बारिश की आशंका को देखते हुये प्रशासन का मानना है कि अगर तेज बारिश हो गयी तो गंगा खतरे के निशान 114 मीटर को पार कर जायेंगी.

कानपुर में गंगा नदी आज सुबह नौ बजे चेतावनी बिंदु 113 मीटर पार करके 113 मीटर 65 सेंटीमीटर तक पहुंच गयी है और अब यह खतरे के निशान से मात्र 35 सेंटीमीटर दूर है. गंगा नदी में खतरे का निशान 114 मीटर है. गंगा के इस तरह से बढ़ने से नदी के किनारे बसे तीस गांव के करीब 20 हजार आबादी को उनके गांवों से निकालना पड़ेगा.

इस बीच जिला प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट पर और उसने गंगा के किनारे बसे इन गांवों में रहने वालो लोगों को वहां से निकालने के इतंजाम तो कर लिये हैं. साथ ही इन लोगों को पहले से आगाह कर दिया है कि अगर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर गयी तो उन्हें अपने गांव छोड़कर प्रशासन द्वारा बनाये गये राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ेगी.

लेकिन चूंकि अभी गंगा ने खतरे के निशान को पार नही किया है इसलिए किसी भी गांव से किसी को भी निकाला नही गया है. कानपुर के एडीएम फाइनेंस और बाढ़ राहत कार्यो के नोडल अधिकारी एस पी सिंह ने बताया कि आज सुबह 9 बजे गंगा नदी खतरे के निशान से केवल 35 सेंटीमीटर नीचे बह रही है जो कि कल से पांच सेंटीमीटर ज्यादा है. उन्होंने कहा कि आज सुबह से ही आसमान पर घने काले बादल और बारिश की आशंका जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय हो गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें