नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिंग जर्नलिस्ट (आईसीआईजे) की रिपोर्ट के आधार पर प्रकाशित खबरें सरकार की निगाह में हैं और आयकर विभाग ने इनकी सच्चाई का पता लगाने का काम शुरु कर दिया है.
वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा ने आज राज्य सभा में अरविन्द कुमार सिंह, आलोक तिवारी, प्रभात झा और संजय राउत के प्रश्नों के एक लिखित उत्तर में कहा कि आईसीआईजे की रिपोर्ट के हवाले से प्रकाशित खबरों के अनुसार 612 भारतीय व्यक्ति या इकाइयां विदेशी इकाइयों से सम्बद्ध हैं अथवा उन्होंने विदेशों में लेनदेन किया है.
उन्होंने कहा कि मीडिया एवं आईसीआईजे की वेबसाइट ने अपनी रिपोर्टों में इनमें से केवल कुछ भारतीय नामों का ही उल्लेख किया है. मीणा ने कहा कि सरकार ने आईसीआईजे की रिपोर्ट के हवाले से मीडिया में छपी सूचनाओं पर ध्यान दिया है और आयकर प्राधिकारियों ने सत्यापन शुरु कर दिया है. उन्होंने कहा कि सत्यापन के परिणामों के आधार पर कानून के अनुसार उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.
इन सदस्यों ने सरकार से सवाल किया था कि क्या आईसीआईजे की हाल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार 612 भारतीयों ने करमुक्त देशों में काला धन छुपा रखा है?