21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साधु बने शैतान!

अंगूठियों के लिए उंगली ही काट लीउखीमठ : उत्तराखंड में हुई भीषण तबाही के बीच लाशों और मंदिरों से धन और जेवर चुराये और लूटे जाने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं. केदारनाथ से बचा कर लाये गये बाबाओं के पास से एक करोड़ से ज्यादा की रकम राहत एजेंसियों के जवानों ने बरामद […]

अंगूठियों के लिए उंगली ही काट ली
उखीमठ : उत्तराखंड में हुई भीषण तबाही के बीच लाशों और मंदिरों से धन और जेवर चुराये और लूटे जाने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं. केदारनाथ से बचा कर लाये गये बाबाओं के पास से एक करोड़ से ज्यादा की रकम राहत एजेंसियों के जवानों ने बरामद की है.

अंगरेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने बचाव दल के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है. आशंका है कि ये पैसे लोगों से या लाशों से लूटे गये हैं. अधिकारियों का कहना है कि ये धन जिनके पास मिल रहे हैं, उनमें से अधिकतर बाबा हैं. बचावकर्मियों की सतर्कता के चलते ही इन्हें पकड़ा जा सका. बाबाओं के पास चुराये हुए जो जेवर और रु पये मिले हैं, कुछ मिट्टी में सने हैं और कुछ भींगे हैं.

एनडीआरएफ और आइटीबीपी जल्द ही यह राशि जिला अदालत में जमा करायेगा. इसी तरह एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक बाबा के पास उसकी अंगुलियों और हाथ के नाप से बड़ी अंगूठियां और चूड़ियां थीं. उसके पास ऐसे ही और जेवर भी मिले. पूछताछ में उसने बताया कि उसने तीर्थयात्रियों से ये जेवर लूटे, अंगुलियां काट कर भी अंगूठियां निकाली गयी हैं.

एक बचावकर्मी के अनुसार, उन्हें बाबाओं पर तब संदेह हुआ, जब कुछ के पास नये नोट दिखे. इनकी तलाशी ली गयी, तो इतना नोट निकला कि सब दंग रह गये. जांच के दौरान एक बाबा से 62,000 नकद मिले, जो उसने ढोलक में छुपाये थे. एक के पास प्रसाद में छुपा कर रखे 10 हजार रु पये मिले. एक ने अपने कपड़ों में 1.2 लाख रु पये छिपाये हुए थे. प्रशासन कहा है कि अब बचाव शिविरों में आनेवाले सभी लोगों की तलाशी होगी.

तोड़े गये दान पात्र : केदरानाथ में जब बाढ़ आयी, तो शहर में काम करनेवाला अकेला बैंक भी बह गया. दुकानों की नकदी, जेवर रखे बक्से भी बह गये, जिन्हें लूट लिया गया. बैंक से पांच करोड़ से अधिक रुपये बहने की सूचना है. मंदिरों में चढ़ावे के पैसे या उनके कोषों में भी चोरी हुई. मुख्य मंदिर में बचावकर्मी थे, सो वहां का धन सुरक्षित है. अन्य मंदिरों के दान पात्र और खजाने तोड़ पैसे निकाले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें