23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के लिए सुविधाजनक होगा ऑटो का सफर

नयी दिल्ली : दिल्ली की महिलाओं को अब घर बैठे ऑटो रिक्शा बुलाने की सुविधा मिलने जा रही है. गैर सरकारी संगठन सेंटर फॉर वीमेन सेफ्टी एंड एम्पावरमेंट (सीडब्ल्यूएसइ) एक जुलाई से दिल्ली में राजधानी राइड नाम से यह सेवा शुरू करने जा रही है. इसके तहत जीपीएस व पैनिक बटन से लैस ऑटो रिक्शा […]

नयी दिल्ली : दिल्ली की महिलाओं को अब घर बैठे ऑटो रिक्शा बुलाने की सुविधा मिलने जा रही है. गैर सरकारी संगठन सेंटर फॉर वीमेन सेफ्टी एंड एम्पावरमेंट (सीडब्ल्यूएसइ) एक जुलाई से दिल्ली में राजधानी राइड नाम से यह सेवा शुरू करने जा रही है.

इसके तहत जीपीएस व पैनिक बटन से लैस ऑटो रिक्शा की बुकिंग करने वाली महिला यात्री को एक ट्रिप आइडी दिया जायेगा. इस खास ट्रिप आइडी की मदद से रिश्तेदार या आइडी जानने वाला कोई भी व्यक्ति वेबसाइट पर ऑटो रिक्शा को ट्रैक कर सकेगा.

सीधे कॉल सेंटर से जुड़े ऑटो रिक्शा की इंटेलिजेंट ट्रैकिंग सिस्टम से भी निगरानी होगी. इससे ऑटो चालक जान बूझकर लंबे रूट से भी आपको नहीं ले जा पायेगा. सीडब्ल्यूएसई की प्रवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता श्रद्धा ठाकुर बताती हैं कि यह सर्विस पांच सौ ऑटो से शुरू होगी.

एजेंसी एक जुलाई को एक विशेष नंबर जारी करेगी. वह नंबर डायल करने पर कॉल सेंटर में बैठा कर्मी आपको ऑटो रिक्शा की उपलब्धता की सूचना देगा. कुछ मिनट में ही आपके पास ऑटो रिक्शा नंबर, चालक का मोबाइल नंबर व उपलब्धता का समय एसएमएस के जरिये मिल जायेगा. जहां आप ऑटो रिक्शा में बैठेंगे और जहां उतरेंगे, उतनी दूरी का मीटर में आने वाला किराया भुगतान करना होगा, जिसकी रसीद भी आपको दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें