हैदराबाद : राहत एवं बचाव अभियान में आंध्रप्रदेश के तीर्थयात्रियों को दरकिनार किये जाने का आरोप लगाते हुए तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने आज केंद्र से उत्तराखंड में गांगोत्री के पास हर्सिल में फंसे राज्य के 400 तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए अतिरिक्त हेलीकाप्टर की व्यवस्था करने का आग्रह किया है.
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को लिखे पत्र में तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘‘मैंने बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड का दौरा किया और आंध्रप्रदेश के तीर्थयात्रियों से बात की. उन्होंने राहत दल के भेदभाव का जिक्र किया. हालांकि उन्हें कूपन दिये गए लेकिन आंध्रप्रदेश के तीर्थयात्रियों को राहत शिविर से हवाई मार्ग से नहीं ले जाया गया.’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री से अतिरिक्त हेलीकाप्टर की व्यवस्था करने का आग्रह किया.
चंद्रबाबू ने अपने पत्र में कहा, ‘‘चार दिनों से हर्सिल में 400 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं. मैं आपसे अतिरिक्त हेलीकाप्टर की व्यवस्था करने का आग्रह करता हूं ताकि उन्हें जल्द से जल्द नई दिल्ली लाया जा सके.’’उन्होंने कहा कि तेदेपा ने भी राज्य के तीर्थयात्रियों को नई दिल्ली लाने के लिए विशेष विमान की व्यवस्था की है.